द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मोतिहारी से दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की लोढ़े से मारकर हत्या कर दी। दरअसल, युवक अपने पिता के अवैध संबंधों को लेकर नाराज था और उसका विरोध करता था। ऐसे में जब पिता ने अपने बेटे को थप्पड़ मारा, तो उसे इतना गुस्सा आया कि युवक ने अपने पिता पर ही लोढ़े से वार कर दिया। इससे पिता की मौत हो गई।
घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र की मानिकपुर हसुआहा पंचायत के विशुनपुरा गांव की है। यहां रविवार को गुड्डू अंसारी ने अपने पिता 50 वर्षीय मुस्तकीम अंसारी के सिर पर लोढ़े से वार कर उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी गांव की ही एक महिला के साथ अपने पिता के अवैध संबंध से नाराज था।
आरोपी ने किया पुलिस को फोन
बताया जा रहा है कि घटना के बाद गुड्डू ने पिता को घायल समझा और इलाज के लिए अरेराज ले गया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने मुस्तकीम को मृत बता दिया। इसके बाद आरोपी गुड्डू ने खुद 112 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अरेराज DSP रंजन कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
DSP ने क्या बताया
DSP के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि उसके पिता का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था। इसे लेकर पिता और पुत्र के बीच विवाद हुआ, जिसमें पिता ने उसे एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गुस्से में उसने पिता के सिर पर लोढ़े से मार दिया। DSP ने यह भी जानकारी दी कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में कहा गया है कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए खून से सने लोढ़ा को बरामद कर लिया है।